Kashmir Vande Bharat Express Fare: कश्मीर पहुंचना होगा आसान, दिल्ली से सीधे श्रीनगर तक चलेगी वंदेभारत, PM मोदी आज करेंगे शुभारंभ

Daily Samvad
2 Min Read
Kashmir Vande Bharat Express Update

डेली संवाद, नई दिल्ली/जम्मू। Kashmir Vande Bharat Express Fare: आजादी के बाद आज श्रीनगर (Shirnagar) के लोगों को बड़ी सहूलियत मिलने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में एक साथ दो नई वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) ट्रेनों को रवाना करेंगे, जो श्री माता वैष्णो देवी (कटड़ा) से श्रीनगर के बीच चलेंगी।

तेज रफ्तार ट्रेन कश्मीर घाटी तक

ऐसा पहली बार होने जा रहा है, जब वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) जैसी अत्याधुनिक एवं तेज रफ्तार ट्रेन कश्मीर घाटी (Kashmir) तक पहुंचेगी। रेलवे (Indian Railway) ने गुरुवार को इससे जुड़ी एक अधिसूचना जारी की है।

Kashmir Vande Bharat Express
Kashmir Vande Bharat Express

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार की बड़ी कार्रवाई, 30 हजार युवा होंगे डिपोर्ट; भारी संख्या में पंजाबी शामिल

उधमपुर-बनिहाल-श्रीनगर रेल खंड पर इन दोनों ट्रेनों का कमर्शियल संचालन सात जून से शुरू होगा। यात्रियों की सुविधा के लिए दोनों ट्रेनों में एसी चेयर कार और एग्जीक्यूटिव क्लास के डिब्बे लगाए गए हैं।

PM Narendra Modi
PM Narendra Modi

कितना होगा किराया?

रेलवे के मुताबिक सभी शुल्कों सहित श्रीनगर से कटड़ा (Srinagar to Katra Train) के बीच चेयर कार का किराया 715 रुपये होगा, जबकि एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 1320 रुपये निर्धारित किया गया है।

दोनों नई वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन के बाद जम्मू-कश्मीर में कुल चार वंदे भारत ट्रेनें चलने लगेंगी। इससे पहले जम्मू-कश्मीर में दो वंदे भारत ट्रेनें नई दिल्ली से कटड़ा के बीच चल रही हैं।

Kashmir Vande Bharat Express Update News
Kashmir Vande Bharat Express Update News

कहां-कहां होंगे स्टॉपेज?

कश्मीर तक जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का कई स्टेशनों (Kashmir Vande Bharat Express Stoppage) पर ठहराव होगा। इनमें- दिल्ली, अंबाला छावनी, लुधियाना जंक्शन, पठानकोट छावनी, जम्मू तवी, श्री माता वैष्णो देवी (कटड़ा) यात्रियों के ट्रांसशिपमेंट के बाद, रियासी बनिहाल कांजीगुंड, अनंतनाग और श्रीनगर रेलवे स्टेशन शामिल हैं।




728

728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *