डेली संवाद, नई दिल्ली/कनाडा। Narendra Modi: कनाडा (Canada) के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी (Mark Carney) ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को G7 देशों की समिट में शामिल होने के लिए न्योता भेजा है। कनाडा (Canada) के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने पीएम मोदी (PM Modi) को फोन कर समिट के लिए बुलाया है। मोदी ने इस न्योते की खबर को अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर पोस्ट करते हुए इसकी जानकारी दी है।
पीएम कार्नी का आभार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आमंत्रण के लिए कनाडा के पीएम कार्नी (Mark Carney) का आभार जताया और कनाडा (Canada) के चुनाव में जीत हासिल करने पर बधाई भी दी। साथ ही कहा कि उन्हें समिट में कार्नी से मुलाकात का बेसब्री से इंतजार है। यह समिट कनाडा के अल्बर्टा प्रांत के कनानास्किस में 15 से 17 जून तक होगी। भारत को यह न्योता समिट शुरू होने के ठीक 8 दिन पहले मिला है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार की बड़ी कार्रवाई, 30 हजार युवा होंगे डिपोर्ट; भारी संख्या में पंजाबी शामिल
कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि कनाडा इस समिट को लिए भारत को न्योता नहीं भेज रहा है। इसके पीछे पिछले कुछ वक्त से दोनों देशों के संबंधों में आई खटास को वजह माना जा रहा था। भारत 2019 से इस समिट में गेस्ट के तौर पर शामिल होता आ रहा है।
भारत-कनाडा खटास क्यों?
साल 2023 में कनाडा के तत्कालीन प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया था कि खालिस्तान आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत सरकार के एजेंटों की भूमिका हो सकती है। भारत ने इन आरोपों को बेहूदा और राजनीति से प्रेरित कहकर सिरे से खारिज कर दिया था। इसके बाद दोनों देशों ने अपने राजनयिक संबंधों को डाउनग्रेड कर लिया था।