डेली संवाद, नई दिल्ली। Repo Rate Cut: भारतीय रिजर्व बैंक ने तीसरी बार रेपो रेट (Repo Rate) में कटौती की है। मौद्रिक नीति समिति (MPC) की तीन दिवसीय बैठक के बाद आज RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा ने बैठक में लिए गए फैसलों का ऐलान किया।
50 बेसिस प्वाइंट की कटौती
रेपो रेट में 50 बेसिस प्वाइंट (बीपीएस) की कटौती की गई है। इस कटौती के साथ ही रेपो रेट अब 5.50 फीसदी पर आ गई है। आरबीआई (RBI) ने फरवरी और अप्रैल में भी रेपो रेट में 25-25 बेसिस प्वाइंट की कटौती की थी। फरवरी 2025 में करीब पांच साल के अंतराल के बाद ब्याज दरों में कटौती की गई थी।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार की बड़ी कार्रवाई, 30 हजार युवा होंगे डिपोर्ट; भारी संख्या में पंजाबी शामिल
रेपो रेट वह दर है जिस पर RBI बैंकों को पैसा उधार देता है। जब रेपो रेट कम होता है, तो बैंकों के लिए पैसे उधार लेना सस्ता हो जाता है और वे ग्राहकों को कम ब्याज दर पर उधार दे पाते हैं। रेपो दर में कटौती से होम और कार लोन जैसे ऋण सस्ते हो जाएंगे और ग्राहकों की ईएमआई कम हो जाएगी।
RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा ने कहा कि कैश रिजर्व रेश्यो (CRR) में 1% की कटौती करके इसे 4.00% से घटाकर 3.00% करने का फ़ैसला किया है। उन्होंने कहा कि RBI के इस कदम से 2.5 लाख करोड़ फाइनेंशियल सिस्टम में आएंगे।