डेली संवाद, जालंधर। St Soldier News: सेंट सोल्जर इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी आईकेजीपीटीयू से और एआईसीटीई, नई दिल्ली से मान्यता प्राप्त है।
कई Courses की पढ़ाई होती
कॉलेज में बी.टेक (सीएसई), एम.ई, सी.ई, ई.ई, ईसीई, एमबीए फाइनेंस, एचआर, मार्केटिंग, आईटी, एम.टेक (सीएसई), बी.एससी मल्टीमीडिया, बी.एससी एमएलएस, एम.एससी एमएलएस, बायो-केमिस्ट्री, बी.वोक, हार्डवेयर एंड नेटवर्किंग, बी.एससी आईटी की पढ़ाई होती है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार की बड़ी कार्रवाई, 30 हजार युवा होंगे डिपोर्ट; भारी संख्या में पंजाबी शामिल
विद्यार्थियों द्वारा कई तरह के प्रोजेक्ट बनाए गए हैं, जिनमें फाइटर जेट मिग 29, मेक इन इंडिया, मोटरसाइकिल रोबोट, विंडमिल, सोलर साइकिल, बड़ी साइकिल, सोलर कार, रेफ्रिजरेशन प्लांट, मॉनिटरिंग टैंक मॉडल, फ्लड मॉनिटरिंग सिस्टम, वायरलेस डिजिटल नोटिस बोर्ड, गो कार्ट रेसिंग कार और कई अन्य शामिल हैं।
हर साल कॉलेज के विद्यार्थी युवा महोत्सव में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीतते हैं। इसके अलावा आईकेजी (पीटीयू) के विद्यार्थी हर सेमेस्टर में लगातार शैक्षणिक क्षेत्र में मेरिट स्थान प्राप्त करते हैं।