डेली संवाद, पंजाब। Coronavirus In Punjab: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में सक्रिय कोविड मामलों की संख्या 5,000 का आंकड़ा पार कर गई है।
पंजाब में लगातार फैल रहा वायरस
केरल सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है, उसके बाद गुजरात, पश्चिम बंगाल और दिल्ली का नंबर आता है। इस बीच पंजाब (Punjab) में भी यह वायरस लगातार फैल रहा है। लुधियाना में कोरोना से दूसरी मौत हो गई है। पीजीआई में 69 वर्षीय महिला की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार की बड़ी कार्रवाई, 30 हजार युवा होंगे डिपोर्ट; भारी संख्या में पंजाबी शामिल
यह महिला कूमकलां के गांव जौनेवाल की रहने वाली थी। वहीं कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी राज्यों को ऑक्सीजन, आइसोलेशन बेड, वेंटिलेटर और जरूरी दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।