डेली संवाद, फिरोजपुर। Encounter In Punjab: पंजाब (Punjab) में पुलिस और गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़ होने की खबर सामने आ रही है। फिरोजपुर के एक गांव में पुलिस और बदमाशों के बीच एनकाउंटर हुआ है। कहा जा रहा है कि दोनों तरफ से ताबड़तोड़ फायरिंग हुई हई, जिसमें तीन लोगों को गोली लगने की खबर सामने आ रही है।
पुलिस और गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब के फिरोजपुर (Firozpur) में पुलिस और गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़ हुई है और इस दौरान आशु मोंगा हत्याकांड के तीन और आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गए।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार की बड़ी कार्रवाई, 30 हजार युवा होंगे डिपोर्ट; भारी संख्या में पंजाबी शामिल
बताया जा रहा है कि इन को काउंटर इंटेलीजेंस फिरोजपुर और पंजाब पुलिस ने संयुक्त अभियान के तहत गांव रत्ता खेड़ा के पास स्थित सेमनाले के पुल पर नाकाबंदी के दौरान काबू किया है।
आरोपियों ने पुलिस पर की फायरिंग
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि जब यह लोग वहां से गुजर रहे थे तो पुलिस ने इनको रोकने का प्रयास किया। आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने तीन आरोपियों के पैरों में गोली मारी।
यह तीनों जख्मी हो गए और इन्हें काबू कर लिया। इनके पास से वीरवार वारदात दौरान इस्तेमाल की गई चार पिस्तौलें और जिस दो वाहनों पर यह फरार हुए थे एक्टिव और बाइक को भी बरामद कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सोनू, अमरीक सिंह व बलजिंदर उर्फ घोड़ा के रूप में हुई है।
दो आरोपी गिरफ्तार हो चुके
इससे पहले इस मामले में दो आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। पुलिस के अनुसार बाकी आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बता दे कि पुलिस ने ये कार्रवाई शहर के मखू गेट इलाके में बुधवार को हुई गोलीबारी की घटना को लेकर की है जिसमें एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मृतक की पहचान बस्ती बलोचां वाली निवासी 29 वर्षीय आशु मोंगा के रूप में हुई थी।