डेली संवाद, उत्तराखंड। Helicopter’s Emergency Landing: केदारनाथ (Kedarnath) यात्रा मार्ग पर एक बार फिर हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। यात्रियों को लेकर सिरसी से उड़ान भरते समय एहतियात के तौर पर इसे हेलीपैड की बजाय सड़क पर उतारा गया।
सड़क पर हेलिकॉप्टर की लैंडिंग
वहीं इस घटना में किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। उत्तराखंड (Uttarakhand) के रुद्रप्रयाग में तकनीकी खराबी के कारण सड़क पर हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग हुई। इस दौरान हेलिकॉप्टर के पीछे का हिस्सा कार पर गिरकर टूट गया।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार की बड़ी कार्रवाई, 30 हजार युवा होंगे डिपोर्ट; भारी संख्या में पंजाबी शामिल
इसमें कार भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हेलिकॉप्टर ने बडासू हेलिपैड से केदारनाथ के लिए उड़ान भरी थी, जिसमें पायलट समेत 6 यात्री सवार थे। हादसे में पायलट को हल्की चोटें आई हैं। इसके अलावा अन्य यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं।