डेली संवाद, मुजफ्फरनगर। Swiggy: आनलाइन फूड डिलीवरी (Online Food Delivery) की आड़ में हथियारों और गोलियों की होम डिलीवरी की जा रही थी। इसका खुलासा पुलिस ने किया है। पुलिस ने एक ऐसे युवक को पकड़ा है जो स्विगी (Swiggy) के ड्रेस और बैग में हथियारों और गोलियों की होम डिलीवरी कर रहा था। स्विगी डिलीवरी ब्वॉय (Swiggy Delivery Boy) से पुलिस ने 10 असलहा और पांच जिंदा कारतूस बरामद किया है।
डिलीवरी एजेंट के बैग से निकली पिस्टलें और गोलियां
जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) पुलिस ने स्विगी डिलीवरी ब्वॉय को हथियार तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी स्विगी में काम करता था। वह गिरोह के दूसरे सदस्यों के साथ मिलकर अवैध हथियारों को सप्लाई करता था। रामराज थाना पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने एक शातिर असलहा तस्कर को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार की बड़ी कार्रवाई, 30 हजार युवा होंगे डिपोर्ट; भारी संख्या में पंजाबी शामिल
पुलिस के मुताबिक यह पेशे से हरियाणा के करनाल में स्विगी (Swiggy) का डिलीवरी ब्वॉय है। आरोपी के पास से दस अवैध तमंचे, पांच जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की गयी। रामराज पुलिस और एसओजी टीम ने 6 जून 2025 को जमालपुर नहर पुल के पास चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान एक संदिग्ध बाइक सवार को रोकने की कोशिश की गई।
बैग से बरामद हुए 10 देसी कट्टे और कारतूस
वह पुलिस को देखकर भागने लगा। तेज स्पीड के कारण बाइक फिसल गई और आरोपी गिर गया। पुलिस की टीम ने आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान सुधांशु निवासी सैफपुर फिरोजपुर, मेरठ के रूप में हुई। सुधांशु स्विगी में डिलीवरी ब्वॉय के रूप में काम करता है। उसके असली धंधे की पोल तब खुली, जब उसके पास से अवैध हथियार बरामद हुए।
हथियार 4,000 रुपये में खरीदे जाते
इसमें खुलासा हुआ कि वह हर्ष उर्फ चम्पू, मनीष, अजय, कपिल, गुड्डू और कौशेन्द्र के साथ मिलकर एक संगठित गिरोह के तहत हथियारों की तस्करी कर रहा था। ये हथियार 4,000 रुपये में खरीदे जाते थे। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस मामले का खुलासा किया। उन्होंने कहा कि इस गिरोह के अन्य फरार सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस ने पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने की योजना बनाई है।