डेली संवाद, जालंधर। IKGPTU News: आई.के.गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (IKGPTU) एवं पंजाब एंड सिंध बैंक मिलकर “हैकाथॉन 2025” नाम से एक विद्यार्थी साक्षरता प्रोग्राम करवा रहे हैं। इस प्रोग्राम का उदेश्य सुरक्षित एवं जागरूक वित्तीय जानकारी का प्रसार एवं प्रचार करना है।
10 लाख रुपए जीतने का अवसर
यह प्रोग्राम सभी स्ट्रीम के इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों के लिए एक प्रतियोगिता के तौर पर आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले विद्यार्थियों को 10 लाख तक की राशि जीतने का अवसर मिलेगा। “हैकाथॉन 2025” में यूनिवर्सिटी के मुख्य कैम्पस सहित सभी कैम्पस एवं एफिलिएटेड कालेजों के इंजीनियरिंग के स्टूडेंट्स प्रतिभागी बन सकते हैं। इसमें भाग लेने के बीती 05 जून से शुरू हुई रजिस्ट्रेशन की आखिरी तिथि 15 जून है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार की बड़ी कार्रवाई, 30 हजार युवा होंगे डिपोर्ट; भारी संख्या में पंजाबी शामिल
यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो (डा) सुशील मित्तल ने सभी इंजीनियरिंग स्ट्रीम के विद्यार्थियों को इसमें बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने को कहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे अवसर प्रतिभा निखारने, टीम स्पिरिट से काम करने एवं आगे बढ़ने में मददगार साबित होते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को अधिक से अधिक क्षमता से इसमें भागीदारी देने को प्रेरित किया है।
लक्ष्य एक मोबाइल ऐप विकसित करना
इस विषय पर जानकारी साँझा करते हुए कमेटी प्रवक्ता ने बताया कि भारत सरकार के वित्त मंत्रालय एवं वित्तीय सर्विसेस विभाग के इनिशिएटिव को आगे बढ़ाते हुए दोनों संस्थान यह कार्यक्रम करवा रहे हैं। इसका थीम “सिक्योर एंड अवेयर फिनांशियल एजुकेशन” है। इस “हैकाथॉन 2025” का फाइनल लक्ष्य एक ऐसी मोबाइल ऐप विकसित करना है जो वित्तीय ज्ञान को बढ़ाए एवं उपयोगकर्ताओं को धोखाधड़ी से भी बचाए, अलर्ट करे।
यूनिवर्सिटी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट https://ptu.ac.in/psbs-hackathon-series-2025/ पर प्रतिभागियों के लिए सम्पूर्ण जानकारी रखी है। इस प्रतियोगिता में मूल्यांकन यानि परिणाम मानदंड के लिए मोबाइल एप में स्थापित नवाचार, तकनीकी व्यवहार्यता, व्यावसायिक क्षमता, मापनीयता, उपयोगकर्ता अनुभव एवं बहुभाषी जानकारी को माध्यम के तौर पर आंका जाएगा।
प्रतियोगिता में भाग टीम स्तर पर लिया जा सकता है, जिसमें प्रति टीम 3-5 छात्र (केवल इंजीनियरिंग छात्र भाग ले सकते हैं) एवं प्रति टीम एक संकाय समन्वयक हो सकता है। पहले पुरस्कार के तौर पर पांच लाख के ईनाम का प्रावधान है, जबकि दूसरा पुरस्कार 3 लाख एवं तीसरा पुरस्कार 2 लाख रुपये रखा गया है। सभी शॉर्टलिस्ट की गई टीमों को प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे।