डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद सुशील रिंकू (Sushil Rinku) ने आज आम आदमी पार्टी (AAP), कांग्रेस (Congress) और शिरोमणि अकाली दल (Akali Dal) को बड़ा झटका दे दिया। उन्होंने जालंधर (Jalandhar) लोकसभा क्षेत्र के करतारपुर (Kartarpur) हलके में आम आदमी पार्टी, शिरोमणि अकाली और कांग्रेस के नेताओं व कार्यकर्ताओं भाजपा ज्वाइन करवाया। भाजपा में शामिल होने वाले नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कहा कि पूर्व सांसद सुशील रिंकू की कार्यशैली से सभी प्रभावित हैं।
रिंकू ने ज्वाइन करवाई भाजपा
पूर्व सांसद सुशील रिंकू (Sushil Rinku) ने आज करतारपुर (Kartarpur) हलके के पिंड पवार में आम आदमी पार्टी, अकाली दल और कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं को भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल करवाया। इस मौके पर भाजपा के सीनियर नेता मंदीप बक्शी समेत कई नेता मौजूद थे।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार की बड़ी कार्रवाई, 30 हजार युवा होंगे डिपोर्ट; भारी संख्या में पंजाबी शामिल
पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी सरकार से लोग परेशान हो गए हैं। लतागार क्राइम बढ़ रहा है, चिट्टा और नशा खुलेआम बिक रहा है, जिससे लोग आजिज आ चुके हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के कई नेता और वर्कर आज भाजपा में शामिल हुए हैं। इसके अलावा कांग्रेस और अकाली दल से लोगों का मोहभंग हो रहा है।
इन लोगों ने ज्वाइन की BJP
इस मौके पर एकता, तीरथ सिंह, सरबजीत कौर, नीलम, परमजीत सिंह, दलजीत सिंह, बलविंदर कौर, लखवीर राम, वरिंदर सिंह, तजिंदर सिंह, अनमोल, करणदीप सिंह, सतपाल बाबा, सुनील कुमार, वरिंदर कुमार, आकाश कुमार, जगदीश कुमार, सुरनीत कौर, मनजीत कौर, दिलबाग सिंह आदि ने आज भाजपा ज्वाइन किया। सुशील रिंकू ने इन सभी को भाजपा परिवार में शामिल होने पर बधाई दी।