डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और जालंधर के मौजूदा सांसद चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने कई दिनों तक क्लास लगाकर कर अरबी और उर्दू भाषा सीखी है। आज ईद उल जुहा (Eid Al-Adha) के मौके पर उन्होंने जहां बकरीद की सभी को बधाई दी, वहीं मुस्लिम नेता जब्बार खान के घर पर उर्दू के अल्फाज बोलकर कहा कि उर्दू जुबान बहुत ही मीठी है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार की बड़ी कार्रवाई, 30 हजार युवा होंगे डिपोर्ट; भारी संख्या में पंजाबी शामिल
बकरीद के अवसर पर जब्बार खान के घर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने कहा है कि जिस तरह से पंजाब जुबान प्यारी है, उसी तरह अरबी और उर्दू बहुत ही प्यारी और मीठा जुबान है। अरबी और उर्दू मैं इनसे सीख रहा हूं। उन्होंने इस दौरान उर्दू में बोलकर सुनाया।