डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर में एक पुजारी द्वारा खुश को आग लगाने का मामला सामने आ रहा है। खबर है कि जालंधर में एक मंदिर के पुजारी ने खुद को आग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की है।
कमेटी से परेशान होकर आत्महत्या करने की कोशिश
मिली जानकारी के मुताबिक जालंधर (Jalandhar) में पॉश एरिया शहीद उधम सिंह नगर में स्थित एक मंदिर के पुजारी ने कमेटी द्वारा तनख्वाह न दिए जाने से परेशान होकर खुद को आग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार की बड़ी कार्रवाई, 30 हजार युवा होंगे डिपोर्ट; भारी संख्या में पंजाबी शामिल
वहीं घायल पुजारी की पहचान शिव दयाल तिवारी के रूप में हुई है। जिसको ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि काफी से उनको मंदिर कमेटी के सदस्यों द्वारा तनख्वाह नहीं दी जा रही थी जिसके चलते आज उन्होंने खुद को आग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की।
मंदिर के पुजारी शिव दयाल तिवारी की पत्नी रेनू पांडेय बताया कि मंदिर कमेटी के लोगों द्वारा पुजारी को परेशान किया जा रहा था। रेनू ने आरोप लगाया कि घर में एक रुपया भी नहीं है। घर में छोटा बच्चा है। मगर मंदिर कमेटी के लोगों द्वारा तनख्वाह नहीं दी जा रही है।