डेली संवाद, लुधियाना। Liquor Shops Closed: पंजाब (Punjab) में शराब पीने वालों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब में पियक्कड़ों को बड़ा झटका लगा है।
4 दिन बंद रहेंगे ठेके
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब के जिला लुधियाना (Ludhiana) में 4 दिन ठेके बंद रखने का ऐलान किया गया है। बता दे कि लुधियाना पश्चिमी विधानसभा में होने वाले उप चुनावों को देखते हुए आबकारी विभाग ने ये फैसला लिया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार की बड़ी कार्रवाई, 30 हजार युवा होंगे डिपोर्ट; भारी संख्या में पंजाबी शामिल
बता दे कि आबकारी विभाग ने 17 जून शाम 7 बजे से 19 जून शाम 6 बजे तक और 23 जून को वोटों की गिनती तक ड्राई डे घोषित किया है। लुधियाना पश्चिम उपचुनाव के लिए मतदान 19 जून को होगा तथा मतगणना 23 जून को होगी।
ड्राई डे घोषित
आबकारी विभाग के आयुक्त जतिंदर जोरवाल ने बताया कि ये आदेश विधानसभा क्षेत्र के आसपास तीन किलोमीटर के दायरे में लागू होंगे। उन्होंने बताया कि लुधियाना पश्चिम विधानसभा क्षेत्र और उसके साथ लगते 3 किलोमीटर के क्षेत्र में ड्राई डे घोषित किया गया है।