डेली संवाद, कनाडा। New Visa Rule: अगर आप कनाडा (Canada) जाना के बारे में और वहां जाकर बसने के बारे में सोच रहे है तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। इसलिए एक बार आपको ये खबर पढ़ लेनी चाहिए।
वीजा नियमों में बदलाव
मिली जानकारी के मुताबिक कनाडा (Canada) की इमीग्रेशन अथॉरिटी ने अपने वीजा नियमों में बदलाव किया है। बता दे कि यह बदलाव उन माइग्रेंट्स पर लागू होगा, जिन्होंने एक से ज्यादा वीजा या परमिट के लिए अप्लाई किया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार की बड़ी कार्रवाई, 30 हजार युवा होंगे डिपोर्ट; भारी संख्या में पंजाबी शामिल
इमीग्रेशन, रिफ्यूजीज और सिटीजनशिप कनाडा (IRCC) के इस कदम से हजारों अंतरराष्ट्रीय छात्र और वर्कर्स प्रभावित हो सकते हैं। अब तक अगर किसी का पहला वीजा खत्म होने वाला होता था, तो एप्लिकेंट अपने प्रवास को बढ़ाने के लिए दूसरा एप्लीकेशन सबमिट कर सकते थे।
हटा दी सुरक्षा
इस दौरान मैंटेनेड स्टेटस के अंतर्गत उनकी कानूनी स्थिति सुरक्षित रहती थी। अब यह सुरक्षा हटा दी गई है। लिटिल एंड कंपनी के पार्टनर जुबिन मोरिस ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया, “यह बदलाव अंतरराष्ट्रीय छात्रों और वर्कर्स, खासकर भारत से आने वाले लोगों को प्रभावित कर सकता है।”
उन्होंने बताया कि आईआरसीसी के अनुसार, अगर पहला एप्लीकेशन रिजेक्ट कर दिया जाता है, तो किसी भी दूसरे एप्लीकेशन पर विचार नहीं किया जाएगा, भले ही यह एडवांस में सबमिट किया गया हो। इसी बदलाव के तहत बंदरगाहों (ports) पर वर्किंग या स्टडी परमिट (Study Permit) के लिए अप्लाई करने का ऑप्शन भी हटा दिया गया, जिससे “फ्लैगपोलिंग” की प्रैक्टिस समाप्त हो गई।