डेली संवाद, कनाडा/नई दिल्ली। Narendra Modi-Canada: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के कनाडा (Canada) पहुंचने पर खालिस्तानी (Khalistani) आतंकी और सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के चीफ गुरपतवंत सिंह पन्नू (Gurpatwant Singh Pannu) ने घेरने की धमकी दी है। पन्नू ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा है कि G7 समिट के दौरान कनाडा (Canada) में PM नरेंद्र मोदी को घेरेंगे। पन्नू ने कहा कि 8 जून 2023 को हुई हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर उनसे जवाब मांगा जाएगा।
PM नरेंद्र मोदी को न्योता भेजा
आपको बता दें कि कनाडा (Canada) ने अल्बर्टा प्रांत (Province of Alberta) के कनानास्किस (Kananaskis) में 15 से 17 जून तक होने वाले G7 समिट (G7 Summit) में शामिल होने के लिए PM नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को न्योता भेजा है। इसके लिए कनाडा के PM मार्क कार्नी (Mark Carney) ने PM मोदी को फोन किया है। मोदी ने X पर पोस्ट कर खुद इसकी जानकारी दी थी।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार की बड़ी कार्रवाई, 30 हजार युवा होंगे डिपोर्ट; भारी संख्या में पंजाबी शामिल
वहीं, वीडियो में आतंकी पन्नू (Gurpatwant Singh Pannu) ने कहा कि कनाडा (Canada) के पूर्व केंद्रीय बैंक प्रमुख और संभावित प्रधानमंत्री मार्क कार्नी का धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने खालिस्तान समर्थक सिखों को एक ऐतिहासिक अवसर प्रदान किया है। एक दुर्लभ मौका है, जिसमें वे G7 देशों और वैश्विक मीडिया के सामने सीधे नरेंद्र मोदी की राजनीति पर हमला कर सकते हैं।
जश्न ज्यादा देर नहीं टिकेगा
पन्नू ने आगे कहा कि नरेंद्र मोदी ने सरी गुरुद्वारा के अध्यक्ष और खालिस्तान जनमत संग्रह के संयोजक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आदेश जारी किया। कहा कि मोदी को निज्जर की हत्या के साथ ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान की मस्जिदों पर हमले और ननकाना साहिब को बम से उड़ाने की कोशिश के आरोप में जवाबदेही का सामना करना पड़ेगा। पन्नू ने आगे कहा कि भले ही कनाडा में हिंदुत्व समर्थक मोदी के G7 निमंत्रण का जश्न मना रहे हों, लेकिन यह जश्न ज्यादा देर नहीं टिकेगा।
साल 2023 में हरदीप निज्जर की हत्या
आपको बता दें कि 18 जून, 2023 की शाम को कनाडा में ब्रिटिश कोलंबिया के सरी में गुरुनानक सिख गुरुद्वारा के पास निज्जर को 2 अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मार दी थी। वह गुरुद्वारा के बाहर पार्किंग में अपनी कार में था। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर दो युवक आए और फायरिंग शुरू कर दी। निज्जर को कार से बाहर निकलने का समय नहीं मिला और उसकी वहीं मौत हो गई। निज्जर इस गुरुद्वारा का प्रमुख भी था।
भारत-कनाडा संबंधों में खटास
इसके बाद कनाडा के तत्कालीन प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया था कि हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत के एजेंटों की भूमिका हो सकती है। भारत ने इन आरोपों को खारिज कर दिया था। इसके बाद दोनों देशों ने अपने राजनयिक संबंधों को डाउन ग्रेड कर लिया था।