डेली संवाद, फिरोजपुर। Punjab News: पंजाब (Punjab) में किसानों को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है खबर है कि पंजाब के किसानों ने बड़ा ऐलान किया है। दरअसल, फिरोजपुर के किसानों ने सब्सिडी न मिलने से नाराज होकर कृषि कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया।
किसानों को नहीं मिली सब्सिडी
इस दौरान किसान नेता नरिंदरपाल सिंह व उनके साथी किसान नेताओं ने कहा कि पराली जलाने की बजाय किसानों ने सब्सिडी वाली फसलें खरीदी थीं, लेकिन किसानों को अभी तक सब्सिडी नहीं मिली है, जिसके कारण किसान व किसान संगठन प्रदर्शन करने को मजबूर हुए हैं।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार की बड़ी कार्रवाई, 30 हजार युवा होंगे डिपोर्ट; भारी संख्या में पंजाबी शामिल
इस दौरान किसानों ने आगे कहा कि सब्सिडी का पैसा अभी तक नहीं आया है और किसान हर दिन ब्याज भर रहे हैं, ऐसे में किसान कहां जाएं? उन्होंने कहा कि अगर किसानों को जल्द ही सब्सिडी का पैसा नहीं मिला तो आने वाले समय में संघर्ष तेज किया जाएगा।
वहीं इसके बारे में अधिकारी सतिंदरपाल सिंह ने कहा कि ऑनलाइन पोर्टल में थोड़ी सी दिक्कत है, जिसे दूर किया जा रहा है। जैसे ही यह ठीक हो जाएगी, सब्सिडी का पैसा किसानों के खातों में पहुंच जाएगा।