डेली संवाद, चंडीगढ़/अमृतसर। Punjab News: पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने आज फिर से बड़ी सफलता हासिल की है। पंजाब पुलिस ने हथियार तस्करी नेटवर्क पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) ने हथियार तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए हथियारों के साथ तस्करों को गिरफ्तार किया है।
जुगराज सिंह के 3 साथी गिरफ्तार
डीजीपी गौरव यादव (DGP Gaurav Yadav) ने सोशल मीडिया एक्स पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि अमृतसर (Amritsar) पुलिस ने सीमा पार से तस्करी करके लाए गए 6 अत्याधुनिक विदेशी हथियारों के साथ जुगराज सिंह के 3 साथियों को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार की बड़ी कार्रवाई, 30 हजार युवा होंगे डिपोर्ट; भारी संख्या में पंजाबी शामिल
जानकारी के मुताबित प्रारंभिक जांच से पता चला है कि किंगपिन जुगराज सिंह, जो वर्तमान में गोइंदवाल जेल में बंद है, अपने वकील के मुंशी के माध्यम से रैकेट संचालित करता था। इनके खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत एक प्राथमिकी पीएस एएनटीएफ, एसएएस नगर में दर्ज की गई है। नेटवर्क को उजागर करने के लिए आगे की जांच चल रही है।
In a major crackdown on arms smuggling networks, the Anti-Narcotics Task Force, Punjab (#ANTF), @BorderRange, #Amritsar arrests 3 associates of Jugraj Singh with 6 sophisticated foreign-made weapons smuggled from across the border.
Preliminary investigation reveals, Kingpin… pic.twitter.com/pSdTg42V43
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) June 7, 2025
तस्करी के नेटवर्क को खत्म करने को प्रतिवद्ध
पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने कहा है कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार अवैध हथियार तस्करी के नेटवर्क को खत्म करने और पंजाब की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दृढ़ता से प्रतिबद्ध है।