डेली संवाद, चंडीगढ़/जालंधर। Punjab Police Promotion List: जालंधर (Jalandhar) समेत पंजाब (Punjab) के अलग अलग जिलों में तैनात 85 इंस्पैक्टरों को उप पुलिस अधीक्षक (DSP) के पद पर प्रमोट किया गया है। इस संबंध में सरकार ने प्रमोशन लिस्ट भी जारी की है।
डीपीसी की सिफारिशों पर प्रमोशन
पंजाब (Punjab) सरकार के गृह मामलों और न्याय विभाग ने पंजाब पुलिस (Punjab Police) के विभिन्न जिलों में तैनात 85 इंस्पेक्टरों को उप पुलिस अधीक्षक (DSP) पद पर प्रमोशन किया है। यह आदेश 23 मई 2025 को हुई डीपीसी की सिफारिशों के आधार पर जारी किए गए।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार की बड़ी कार्रवाई, 30 हजार युवा होंगे डिपोर्ट; भारी संख्या में पंजाबी शामिल
पंजाब सरकार द्वारा जारी प्रमोशन लिस्ट में फिरोजपुर, एसएएस नगर (मोहाली), जालंधर, अमृतसर, संगरूर, बठिंडा, गुरदासपुर, मानसा, फरीदकोट, तरनतारन, पटियाला और लुधियाना सहित कई जिलों के अधिकारी शामिल हैं।
प्रमोशन की बातें
- प्रमोट किए गए अधिकारियों को लेवल 18 पे स्केल 56100-177500 में पदोन्नति दी गई है।
- जिन अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई चल रही है या जिन पर केस लंबित हैं, उन्हें पदोन्नति का लाभ केवल कोर्ट या सक्षम प्राधिकारी की अनुमति के बाद मिलेगा।
- कुछ अधिकारियों की पदोन्नति “अर्जित वरिष्ठता अनुसार डीएसपी पद पर नियुक्ति के लिए पात्रता” के आधार पर की गई है, जो योग्य तो थे पर सीट उपलब्ध होने पर प्रमोशन दी गई।
- आदेशों में यह स्पष्ट किया गया है कि प्रमोशन नियमित नियुक्ति की तरह ही प्रभावी माने जाएंगे।
- संबंधित पुलिस कार्यालयों को एक सप्ताह में प्रमोशन आदेशों की क्रियान्विति की रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए गए हैं।
इन अफसरों को किया गया प्रमोट