डेली संवाद, नई दिल्ली। Rahul Gandhi: कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) लगातार अक्रामक होते जा रहे हैं। उन्होंने नवंबर 2024 में हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों (Maharashtra Assembly Election) को लेकर भाजपा (BJP) पर सीधा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में ‘मैच फिक्सिंग’ की गई थी, जिसमें पहले से भाजपा की जीत तय करने की पूरी कोशिश की गई। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक अखबार में लिखे एक लेख में यह कहा है।
चुनाव जीतने के लिए 5 स्टेप की प्लानिंग
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अपने लेख में कहा कि भाजपा (BJP) और उसके सहयोगियों ने चुनाव जीतने के लिए 5 स्टेप की प्लानिंग की थी।’ उन्होंने ये भी कहा कि महाराष्ट्र (Maharashtra) की तरह ही मैच फिक्सिंग (Match fixing) अगली बार बिहार (Bihar) में होगी, फिर किसी भी राज्य में जहां भाजपा (BJP) हारती दिख रही हो।’
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार की बड़ी कार्रवाई, 30 हजार युवा होंगे डिपोर्ट; भारी संख्या में पंजाबी शामिल
इलेक्शन कमीशन (Election Commission) ने राहुल के दावों को निराधार करार दिया। आयोग ने कहा, ‘चुनाव के फैसले पक्ष में नहीं आने के बाद ऐसे आरोप लगाना बेतुके हैं। 24 दिसंबर 2024 को ही कांग्रेस को भेजे अपने जवाब में ये सभी तथ्य सामने रखे थे, जो चुनाव आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। ऐसा लगता है कि बार-बार ऐसे मुद्दे उठाते हुए इन सभी तथ्यों को पूरी तरह से नजरअंदाज किया जा रहा है।’
लोकतंत्र के लिए जहर
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि ‘यह समझना मुश्किल नहीं है कि महाराष्ट्र (Maharashtra) में भाजपा इतनी बौखलाहट में क्यों थी, लेकिन हेराफेरी करना मैच फिक्सिंग जैसा है। जो टीम धोखा देती है वो भले ही जीत जाए, लेकिन इससे संस्थाएं कमजोर होती हैं। जनता का चुनाव पर भरोसा खत्म हो जाता है। हर जिम्मेदार भारतीय को इन सबूतों को देखना चाहिए और सवाल पूछने चाहिए। चुनाव में मैच फिक्सिंग किसी भी लोकतंत्र के लिए जहर है।
उन्होंने लिखा कि ‘मैं किसी छोटे-मोटे चुनावी गड़बड़ी की बात नहीं कर रहा, बल्कि ऐसे धांधलेबाजी की बात कर रहा हूं जो बड़े स्तर पर की गई और जिसमें देश की अहम संस्थाओं को कब्जे में लेने की कोशिश की गई।’ ‘चुनाव आयुक्त नियुक्ति कानून के जरिए चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति करने वाली कमेटी में CJI की जगह एक केंद्रीय मंत्री को बैठाया गया।
कंट्रोल सरकार के हाथ में चला गया
राहुल गांधी ने लिखा कि इससे चुनाव की निष्पक्षता खत्म हो गई और पूरा कंट्रोल सरकार के हाथ में चला गया। मुख्य न्यायाधीश को हटाकर कैबिनेट मंत्री को लाना ठीक नहीं लगता। सोचिए, कोई किसी निष्पक्ष व्यक्ति को हटाकर अपने आदमी को क्यों लाना चाहेगा? इसका जवाब अपने आप मिल जाता है।’
राहुल झूठे हैं – CM
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने 2024 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर राहुल गांधी के आरोपों का खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी ने बिहार में अपनी हार मान ली है। जब तक वह जमीन पर नहीं उतरेंगे, तथ्यों को जब तक नहीं समझेंगे, तब तक उनकी पार्टी नहीं जीत सकती। उन्होंने अपनी बातों से महाराष्ट्र के वोटर्स का अपमान किया है।’