डेली संवाद, चंडीगढ़। Visa Free Entry: अगर आप भी गर्मी की छुट्टियों में विदेश घूमने का प्लान कर रहे है तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। बता दे कि भारत में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है जिसके कारण लोग ठंडी जगहों पर घूमने का प्लान कर रहे है।
वीजा का नहीं होगा कोई झंझट
इसी बीच अगर आप एक खूबसूरत आइलैंड जाना चाहते है और अगर वहां का वीजा (Visa) लेने की भी जरूरत ना हो तो ये कितना अच्छा होगा। हम आपको ऐसे ही एक खूबसूरत आइलैंड के बारे में बताने जा रहे है यहां आपको कोई वीजा झंझट नहीं होगा।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार की बड़ी कार्रवाई, 30 हजार युवा होंगे डिपोर्ट; भारी संख्या में पंजाबी शामिल
पलाऊ (Palau) नाम के एक खूबसूरत देश ने भारतीय नागरिकों को 30 दिन तक वीजा फ्री एंट्री का ऑफर दिया है। बता दे कि जो लोग शांत माहौल और प्रकृति के बीच घूमना पसंद करते हैं उनके लिए ये जगह बिल्कुल परफेक्ट साबित हो सकती है।
पलाऊ एक छोटा मगर खूबसूरत आईलैंड देश है। यह प्रशांत महासागर में माइक्रोनेशिया इलाके में स्थित है। यह जगह हरे-भरे जगंलों, खूबसूरत समुंदर और चमकते हुए नीले पानी के लिए काफी प्रसिद्ध है। आप यहां द्वितिय विश्व युद्ध से जुड़े कई निशान भी देख सकते हैं।
ऐसे पहुंच सकते पलाऊ
अगर आप पलाऊ जाने के बारे में सोच रहे है तो इसके लिए आपको ताइवान के ताइपेई, फिलीपिंस के मनीला या साउथ कोरिया के सियोल जैसे शहरों से अपनी फ्लाइट बदलनी होगी। बता दें कि पलाऊ लगभग 340 द्वीपों से घिरा है। नेचटर लवर्स के लिए यह जगह किसी स्वर्ग से कम नहीं है।