Colombian Presidential Candidate: राष्ट्रपति उम्मीदवार के सिर में गोली मारी, रैली में मची भगदड़

Daily Samvad
2 Min Read
Colombian Presidential Candidate Miguel Uribe Shot In Head During Campaign Update

डेली संवाद, बोगोटा। Colombian Presidential Candidate Miguel Uribe Shot In Head During Campaign- साउथ अमेरिकी देश कोलंबिया (Colombia) में राष्ट्रपति उम्मीदवार मिगुएल उरीबे (Presidential Candidate Miguel Uribe) को चुनाव प्रचार के दौरान गोली मार दी गई। अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। हालत नाजुक बनी हुई है। घटना स्थानीय समयानुसार शनिवार शाम की है।

उरीबे को तीन गोलियां लगी

स्थानीय मीडिया के मुताबिक मिगुएल उरीबे (Miguel Uribe) को तीन गोलियां लगी है, इनमें से एक गोली के उनके सिर में लगने की खबर है। उरीबे राजधानी बोगोटा (Bogota) में एक रैली को संबोधित कर रहे थे।

राष्ट्रपति उम्मीदवार के सिर में गोली मारी, रैली में मची भगदड़
राष्ट्रपति उम्मीदवार के सिर में गोली मारी, रैली में मची भगदड़

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार की बड़ी कार्रवाई, 30 हजार युवा होंगे डिपोर्ट; भारी संख्या में पंजाबी शामिल

कोलंबिया में 2026 में राष्ट्रपति चुनाव होने हैं। मिगुएल उरीबे (Miguel Uribe) राष्ट्रपति पद के प्रमुख दावेदार माने जा रहे हैं। 39 वर्षीय उरीबे विपक्षी सेंट्रो डेमोक्रेटिको कंजर्वेटिव पार्टी के सदस्य हैं।

हमला शहर के फोंतिबोन इलाके में हुआ

पार्टी ने बयान जारी कर बताया कि उरीबे को संबोधन के दौरान हमलावर ने पीठ में गोली मारी। बोगोटा के मेयर कार्लोस गलान ने बताया कि यह हमला शहर के फोंतिबोन इलाके में हुआ।

Colombian Presidential Candidate Miguel Uribe Shot In Head During Campaign News
Colombian Presidential Candidate Miguel Uribe Shot In Head During Campaign News

उरीबे की हालत को देखते हुए पूरे शहर के अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है। पुलिस ने 15 साल के आरोपी हमलावर को मौके से गिरफ्तार कर लिया है।




728

728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *