डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: Accident in Jalandhar Punjab- पंजाब के जालंधर (Jalandhar) में बड़ा हादसा होता बचा। जालंधर में अमृतसर हाईवे (Jalandhar Amritsar Highway) पर स्थित इंडियन ऑयल (Indian Oil) के डिपो के पास सर्विस लेन पर खड़ा एक ऑयल वाला ट्रक (टैंकर) अपने आप चलने लगा और करीब 150 मीटर तक दौड़ता रहा।
वाहनों को ट्रक ने टक्कर मारी
जालंधर (Jalandhar) में इस घटना के बाद से लोगों में गुस्सा है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक 150 मीटर के रास्ते में आसपास के लोगों ने ऑयल वाला ट्रक (टैंकर) से साइड होकर अपनी जान बचाई। इस दौरान सर्विस लेन में खड़े कई वाहनों को ट्रक ने टक्कर मार दी। गनीमत रही कि घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार की बड़ी कार्रवाई, 30 हजार युवा होंगे डिपोर्ट; भारी संख्या में पंजाबी शामिल
अभी तक ट्रक कैसे स्टार्ट हुआ, इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। मगर उक्त ट्रक सर्विस लेन पर स्थित एक ढाबे के बाहर तब रुका, जब वह एक एक्टिवा और स्कूटर से जा भिड़ा। साथ ही इस दौरान बिजली के खंभे को भी नुकसान पहुंचा। घटना में ढाबा संचालक का भी काफी नुकसान हुआ है।
दो लोगों को मामूली चोटें आईं
हादसे में दो लोगों को मामूली चोटें आईं है। हालांकि जब ट्रक चालक ने अपना ट्रक खुद ब खुद चलते देखा तो तुरंत उसके पीछे भागा। घटना के बारे में पता चलते ही सड़क सुरक्षा फोर्स की टीमें मौके पर जांच के लिए पहुंच गई थी। फिलहाल मामले में पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है।