Punjab News: पंजाब की फैक्ट्री में लगी भयानक आग, एक की मौत; कई जख्मी

Mansi Jaiswal
2 Min Read
R- Breaking the wall of the factory so that the smoke collected inside could come out.

डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: पंजाब के अमृतसर (Amritsar) के अनगढ़ इलाके में रविवार को एक पेंट फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग को बुझाने का प्रयास जारी है। दरअसल, फैक्ट्री के अंदर रखे केमिकल्स के कारण आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा है। शुरुआती जांच में पता चला है कि फैक्ट्री एक घर में चल रही थी। आग लगने के कारण एक की मौत की सूचना है, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

Fire breaks out in paint factory in Amritsar
Fire breaks out in paint factory in Amritsar

केमिकल के कारण कंट्रोल मुश्किल

एसीपी सेंट्रल जसपाल सिंह की जानकारी के अनुसार, ये फैक्ट्री एक मकान में चल रही थी। आसपास रिहायशी इलाका है। जिसके चलते आसपास के घरों को खाली करवा दिया गया है। सुबह आग की सूचना के बाद आसपास के इलाके में अफरातफरी मच गई। आसपास के इलाका निवासियों ने ही फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचित किया। दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। अभी तक 5 से अधिक फायर टेंडर आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे हुए हैं।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार की बड़ी कार्रवाई, 30 हजार युवा होंगे डिपोर्ट; भारी संख्या में पंजाबी शामिल

पेंट फैक्ट्री होने के कारण अंदर कई तरह के ज्वलनशील केमिकल पड़े हुए थे। जिसके चलते आग तेजी से फैली और अब उस पर कंट्रोल मुश्किल हो रहा है। फायर ब्रिगेड की टीमों ने आग पर काबू पाने के लिए फोम का प्रयोग शुरू किया है। अभी तक पांच गाड़ियां मौके पर हैं, जो बदल-बदल कर आग पर काबू पा रही हैं।

फैक्ट्री लीगल या इल्लीगल, जांच के बाद होगा साफ

मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी जसपाल सिंह ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर आग की वजह शॉर्ट सर्किट प्रतीत होती है, लेकिन मामले की जांच जारी है। उन्होंने कहा, “फैक्ट्री अवैध रूप से रिहायशी इलाके में चल रही थी या नहीं, इसकी भी जांच की जा रही है। मृतक की शिनाख्त और परिवार से संपर्क किया जा रहा है।”




728

728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *