डेली संवाद, कनाडा। Canada Work Permit: कनाडा (Canada) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इस महीने अल्बर्टा में होने वाली G-7 बैठक के लिए आमंत्रित किया है। वहीं कनाडा के इस कदम से देशों के बीच संबंधों को बेहतर बनाने की दिशा में देखा जा रहा है।
कनाडा सरकार ने लिया बड़ा फैसला
इसी बीच कनाडा (Canada) सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है जिससे वहां काम कर रहे भारतीयों को राहत मिलेगी। प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा से ठीक पहले कनाडा सरकार ने एक ऐसा फैसला लिया है जिससे वहां काम कर रहे भारतीयों को राहत मिलेगी।
मिली जानकारी के मुताबिक कनाडा सरकार ने विदेशी श्रमिकों के लिए वर्क परमिट से संबंधित नियमों में बड़ा बदलाव किया है, जो यहां काम करने वाले लाखों लोगों के लिए बड़ी राहत साबित हो सकता है।
निर्णय आने से पहले शुरू कर सकते काम
यह एक अस्थायी सार्वजनिक नीति है, जिसके तहत अब विदेश से आने वाले कर्मचारी अपने वर्क परमिट (Work Permit) पर निर्णय आने से पहले ही यहां काम करना शुरू कर सकते हैं। अब तक, अगर कोई विदेशी कर्मचारी नौकरी बदलना चाहता था, तो उसे नई नौकरी शुरू करने से पहले नया वर्क परमिट लेना पड़ता था।
इसका मतलब था कि कर्मचारी को कई हफ़्ते बिना काम के बिताने पड़ते थे। नियमों में बदलाव के बाद, जिनके पुराने वर्क परमिट की अवधि समाप्त हो गई है और जिन्होंने नए वर्क परमिट के लिए आवेदन किया है, वे नई नौकरी मिलने के बाद काम शुरू कर सकते हैं।
नौकरी और मालिक बदल सकते
इसके साथ ही, जो कर्मचारी वर्तमान में मेंटेन्ड स्टेटस पर हैं, यानी पुराने वर्क परमिट की शर्तों पर काम कर रहे हैं, वे भी अब अपनी नौकरी और मालिक बदल सकते हैं। यह नियम उन लोगों पर भी लागू होगा जिन्हें वर्क परमिट से छूट मिली हुई है लेकिन वे नई नौकरी के लिए परमिट लेना चाहते हैं।
इसके लिए बस एक ही शर्त होगी कि कर्मचारी ने अपने नए वर्क परमिट के लिए आवेदन किया हो। कनाडा में बड़ी संख्या में भारतीय काम करने जाते हैं। कई बार कर्मचारियों को नौकरी बदलनी पड़ती है। ऐसे में पुराने नियमों के तहत लोगों को वर्क परमिट के लिए हफ्तों इंतजार करना पड़ता था लेकिन अब उनको काफी राहत मिल सकती है।