Gurdas Maan: पंजाब के मशहूर सिंगर गुरदास मान के भाई गुरपंथ मान का निधन, अंतिम संस्कार कल

Daily Samvad
1 Min Read
Punjabi Singer Guradas Mann and Brother

डेली संवाद, चंडीगढ़। Gurdas Maan: पंजाब के मशहूर पंजाबी सिंगर और एक्टर गुरदास मान (Gurdas Mann) के छोटे भाई गुरपंथ मान (Gurpanth Mann) का सोमवार को देहांत हो गया। उन्होंने मोहाली (Mohali) के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली। वह करीब 2 महीने से बीमार चल रहे थे। अब मंगलवार को चंडीगढ़ में उनका अंतिम संस्कार होगा।

कमीशन एजेंट का काम करते थे

गुरदास मान (Gurdas Mann) के भाई गुरपंथ मान (68) मूलरूप से गिदड़बाहा के रहने वाले थे।​​​​​​ वह कस्बे में एक कमीशन एजेंट का काम करते थे। उनके रिश्तेदारों ने बताया है कि बीमारी के बाद गुरपंथ की हालत में सुधार हुआ था और उन्हें अस्पताल से छुट्टी भी मिल गई थी, लेकिन आज उनकी तबीयत फिर से बिगड़ी और मौत हो गई।

Gurdas Mann Punjabi Singer
Gurdas Mann Punjabi Singer

यह भी पढ़ें: जालंधर में बड़े स्तर पर हो रही GST बोगस बिलिंग, CA गुरसेवक की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम

गुरपंथ के परिवार में उनकी पत्नी, बेटा और बेटी हैं। दोनों बच्चे विदेश में रहते हैं। वहीं, गुरदास और गुरपंथ दो ही भाई थे। इनकी एक बहन है। उनके निधन पर लोगों ने शोक जताया है।




728

728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *