डेली संवाद, इंदौर/गाजीपुर। Indore Tourist Case: Raja Sonam Raghuvanshi – इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi Murder Case) की शिलॉन्ग (Shillong) में हत्या के आरोप में उनकी पत्नी सोनम (Sonam Raghuvanshi)और 4 संदिग्धों को पकड़ा गया है। सोनम रविवार देर रात 3 बजे यूपी के गाजीपुर (Ghazipur) के एक ढाबे पहुंची थी। ढाबा संचालक ने पुलिस को सूचना दी। बाकी 4 आरोपियों को मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh), उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) के साथ अलग-अलग जगह रात भर डाली गईं रेड में पकड़ा गया।
राजा पर धारदार हथियार से हमला किया गया
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बीना से आनंद को, इंदौर से राज कुशवाहा, विशाल चौहान, आकाश राजपूत और उत्तरप्रदेश के ललितपुर से आकाश लोधी को हिरासत में लिया गया। उधर, मेघालय एसआईटी के चीफ हर्बर्ट पिनियाड खारकोंगोर ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि राजा पर धारदार हथियार से हमला किया गया था। उसके सिर पर दो चोटें आई थी।
इस बीच शाम को मेघालय के शिलॉन्ग से दो लेडीज पुलिस अफसर गाजीपुर पहुंचीं हैं। सखी वन-स्टॉप सेंटर में सोनम रघुवंशी से पुलिस अफसरों की मुलाकात हुई। इसके बाद साेनम को अपनी कस्टडी में ले लिया।उसे शिलॉन्ग ले जाया जा रहा है। सोनम के परिवार का कहना है कि उनकी बेटी बेगुनाह है। राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी 23 मई को मेघालय के ईस्ट खासी हिल्स जिले के सोहरा क्षेत्र से लापता हो गए थे। 2 जून को राजा का शव एक खाई में मिला, जबकि उनकी पत्नी सोनम की तलाश जारी थी।
राजा रघुवंशी की हत्या
शिलॉन्ग पुलिस का दावा है कि सोनम ने यूपी के गाजीपुर के नंदगंज पुलिस स्टेशन में सरेंडर किया। गाजीपुर के नंदगंज में काशी ढाबे के मालिक साहिल यादव ने बताया, ‘सोनम बदहवास हालात में मेरे पास आई। वह रो रही थी। उसने मुझसे मोबाइल मांगा और कहा मुझे अपनी फैमिली से बात करनी है। फोन पर वह रोने लगी। इसके बाद सोनम के भाई का मेरे मोबाइल पर कॉल आया। उन्होंने मुझे पुलिस को फोन करने के लिए कहा।
सोनम को गाजीपुर में वन स्टॉप सेंटर में रखा गया है। सोनम का परिवार इंदौर से गाजीपुर पहुंच गया है। मेघालय के पर्यटन मंत्री पॉल लिंगदोह ने बताया, ‘ SIT की जांच में सामने आया है कि सोनम रघुवंशी ने तीन कॉन्ट्रैक्ट किलर्स के साथ वारदात को अंजाम दिया था।’ पुलिस का दावा है कि मामले में एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था। इसमें सोनम मोबाइल पर बात करती नजर आ रही है। इसमें सोनम लगातार राज को लोकेशन भेज रही थी।
सोनम से पूछताछ नहीं की गई
यूपी के एडीजी कानून व्यवस्था अमिताभ यश ने कहा- सोनम रघुवंशी ने सुबह करीब 3 बजे अपने परिजन को फोन कर बताया कि वह वाराणसी-गाजीपुर मुख्य मार्ग पर काशी ढाबे पर है। गाजीपुर पुलिस उसे अस्पताल ले गई और फिर गाजीपुर के वन स्टॉप सेंटर ले गई। इस मामले की जांच के लिए मेघालय पुलिस इंदौर में मौजूद थी। गाजीपुर पहुंचते ही सोनम रघुवंशी को मेघालय पुलिस को सौंप दिया जाएगा। यूपी पुलिस ने सोनम रघुवंशी से पूछताछ नहीं की है।
5 आरोपी पकड़े गए
राजा रघुवंशी हत्याकांड में अब तक 5 आरोपियों को मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश के साथ अलग-अलग जगह रात भर डाली गईं रेड में पकड़ा गया। एमपी के बीना से आनंद कुर्मी को, इंदौर से राज कुशवाहा, विशाल ठाकुर और उत्तरप्रदेश के ललितपुर से आकाश राजपूत को हिरासत में लिया गया।
ये हैं आरोपी
- सोनम रघुवंशी: सोनम गाजीपुर में एक ढाबे से हिरासत में ली गई। इंदौर की रहने वाली है। राज के संपर्क में आई थी।
- राज कुशवाह: इंदौर से गिरफ्तार- यह मूल रूप से बिहार का रहने वाला बताया जा रहा है। यह सोनम के यहां ही काम करता था।
- विशाल चौहान : इंदौर से गिरफ्तार। उप्र के ललितपुर का रहने वाला है। इंदौर कब आया इसकी जानकारी नहीं। ये राज कुशवाह के संपर्क में कैसे आया ये पुलिस को भी नहीं पता।
- आकाश राजपूत: इंदौर से गिरफ्तार- विशाल के साथ ही ललितपुर से आया था।
- आनंद कुर्मी: बीना (एमपी) – ये इंदौर में रह रहा था, पर हत्या के बाद गांव चला गया था, पुलिस ने वहीं से पकड़ा है।