Indore Tourist Case: सोनम ही निकली मास्टरमाइंड, हनीमून पर गई शिलांग में पति राजा रघुवंशी की करवाई हत्या, 4 गिरफ्तार

Daily Samvad
4 Min Read
Raja Raghuvanshi and Sonam Raghuvanshi

डेली संवाद, शिलांग। Indore Tourist Case: Raja Sonam Raghuvanshi Meghalaya Shillong Honeymoon – हनीमून मनाने मेघालय (Meghalaya) गए इंदौर (Indore) के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi) की हत्या उनकी पत्नी सोनम ने ही कराई थी। शिलांग में लापता सोनम रघुवंशी (Sonam Raghuvanshi) उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में मिल गई है। 17 दिन से लापता सोनम रघुवंशी यूपी के गाजीपुर में एक ढाबे पर मिली, वो मेघालय लापता हुई थी।

मेघालय के डीजीपी का बयान

सोनम रघुवंशी (Sonam Raghuvanshi) को पुलिस ने गाजीपुर से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल तीन हत्यारों को भी गिरफ्तार कर लिया है। इसकी जानकारी मेघालय (Meghalaya) के डीजीपी आई नोग्रांग ने दी है। उन्होंन इस संबंध में एक पोस्ट X पर शेयर किया है।

Raja Raghuvanshi and Sonam Raghuvanshi Marrige News
Raja Raghuvanshi and Sonam Raghuvanshi Marrige News

यह भी पढ़ें: जालंधर में बड़े स्तर पर हो रही GST बोगस बिलिंग, CA गुरसेवक की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम

मेघालय (Meghalaya) के डीजीपी आई नोंग्रांग ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि इंदौर (Indore Couple Case) के पर्यटक राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi) की हत्या कथित तौर पर मेघालय में हनीमून के दौरान उनकी पत्नी द्वारा किराए पर लिए गए लोगों ने की।

ढाबे से ऐसी हालत में मिली सोनम

राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम रघुवंशी ने बताया कि उसने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया, जबकि रात भर की छापेमारी में तीन अन्य हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया। आपको बता दें कि सोनम ने अपने भाई गोविंद को वीडियो कॉल कर इसकी जानकारी दी।

Sonam Raghuvanshi
Sonam Raghuvanshi

सोनम ने दी थी हत्या की सुपारी

मेघायल के डीजीपी ने इस बात की जानकारी दी कि सोनम सहित चार लोगों को राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया है। सोनम ने राजा की हत्या की सुपारी दी थी। राजा हत्याकांड में 7 दिनों के अंदर मेघालय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।

DGP Tweet
DGP Tweet

मध्य प्रदेश के रहने वाले 3 हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है, ईरज राजा ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि सोनम रघुवंशी नंदगंज में एक ढाबे पर मिली। इस संबंध में सोशल मीडिया में पोस्ट शेयर की गई है।

Raja Raghuvanshi and Sonam Raghuvanshi Marriage
Raja Raghuvanshi and Sonam Raghuvanshi Marriage

वन स्टॉप सेंटर में है सोनम

गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक ने भी इस मामले में जानकारी दी है। पुलिस अधीक्षक डा. ईरज राजा ने बताया कि सोनम रघुवंशी नंदगंज में एक ढाबे पर मिली। पहले उसने अपने परिजनों को बताया।

उन्होंने बताया कि परिजन ने स्थानीय पुलिस को सूचित किया। वहां की पुलिस ने हमे सूचित किया। इसके बाद हमने नंदगंज ढाबे से लाकर वन स्टॉप सेंटर में रखा है। फिलहाल पूछताछ करने के साथ ही जांच की जा रही है।




728

728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *