डेली संवाद, नई दिल्ली। Jamie Lever: कॉमेडियन अभिनेता जॉनी लीवर की बेटी (कॉमेडियन और एक्ट्रेस) जेमी लीवर (Jamie Lever) ने हाल ही में बताया कि किस तरह से बचपन से ही वो रंगभेद और बॉडी शेमिंग का शिकार होती रहीं। हॉटेरफ्लाय को दिए इंटरव्यू में जेमी ने कहा, “मैं बचपन में बहुत मोटी थी। मेरा शरीर बड़ा था। ऐसे में हमेशा लंबा कुर्ता या टी-शर्ट पहनती थी ताकि अपने शरीर को ढक सकूं।”
जेमी लीवर को ‘काली है’, ‘चुड़ैल लगती है’, जैसे कमेंट्स सुनने पड़े
जेमी लीवर ने कहा, “घरवाले भी कहते थे कि लंबा कुर्ता पहनो, हिप्स छुपाओ। ये सब सुन-सुनकर मैं अपने शरीर से नफरत करने लगी थी। मुझे शर्म आने लगी थी। मैं अपने आप को पसंद नहीं करती थी। मैं एक पेअर शेप वाली लड़की हूं, इसमें मेरा क्या कसूर?”
जेमी लीवर ने ये भी बताया कि उन्हें स्किन कलर को लेकर भी खूब ट्रोल किया गया। वह बताती हैं, “मुझे इतने कमेंट्स आए काली है, चुड़ैल लगती है, ऐसी हंसी है जैसे चुड़ैल हंसती हो। बदसूरत है। तुझे काम नहीं मिलेगा। मर क्यों नहीं जाती?”
भारत में कलरिज्म बहुत बड़ा मुद्दा- जेमी लीवर
जेमी ने कहा कि भारत में कलरिज्म बहुत बड़ा मुद्दा है। उन्होंने बताया, “बचपन से कहा गया हल्दी घिसो, उबटन लगाओ, गोरी बनो।” जेमी ने आगे ये भी बताया, “कोई भी परफेक्ट नहीं होता। इंसान का शरीर जैसा है, वैसा ही ठीक है। मैं अब इस पर कुछ लिख भी रही हूं।”
बता दें कि जेमी कॉमेडियन जॉनी लीवर की बेटी हैं। उन्होंने साल 2012 में लंदन से मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव के रूप में करियर शुरू किया। इसके बाद स्टैंडअप कॉमेडी में कदम रखा। अब तक वह ‘किस किसको प्यार करूं’, ‘हाउसफुल 4’, ‘भूत पुलिस’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। 2024 में उन्होंने तेलुगू सिनेमा में भी डेब्यू किया है।