डेली संवाद, बठिंडा। Punjab News: पंजाब (Punjab) में मान सरकार द्वारा नशे के खिलाफ जमकर कार्रवाई की जा रही है। इसी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि सरकार ने डीएसपी के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है।
डीएसपी को किया सस्पेंड
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बठिंडा (Bathinda) के डीएसपी हरबंस सिंह के खिलाफ मान सरकार ने कार्रवाई करते हुए सस्पेंड कर दिया है। बताया जा रहा है कि ‘ड्रग्स के खिलाफ जंग’ के तहत यह कार्रवाई की गई है।
बताया गया है कि ड्रग मामले में ढिलाई बरतने के चलते यह कार्रवाई की गई है। साथ ही डीएसपी के ड्रग तस्करों से कथित संबंधों की भी जांच शुरू कर दी गई है। मान सरकार ने कड़ा संदेश दिया है कि नशे के खिलाफ जंग में किसी भी तरह की ढील बर्दाश्त नहीं की जाएगी।