डेली संवाद, पंजाब। Punjab News: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए लोकप्रिय यूट्यूबर जसबीर सिंह को आज (9 जून) मोहाली की एक अदालत में पेश किया गया।
14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
रोपड़ (Rupnagar) के यूट्यूबर जसबीर सिंह को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। अदालत ने उसको 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
पंजाब पुलिस का आरोप है कि जसबीर भारतीय सैन्य ठिकानों की जानकारी पाकिस्तान को भेजता था। पुलिस को उसके मोबाइल में 150 से ज़्यादा पाकिस्तानी सैन्य अधिकारियों, संगठनों और लोगों के नंबर मिले हैं।
एप्लीकेशन और ब्लॉग डिलीट
इसके अलावा सूत्रों की मानें तो उसके लैपटॉप और मोबाइल से कुछ एप्लीकेशन और ब्लॉग भी डिलीट कर दिए गए। यह सब ज्योति की गिरफ्तारी के बाद हुआ।अगर अदालत उसे न्यायिक हिरासत में भेजती है तो आने वाले दिनों में हरियाणा पुलिस भी उसे रिमांड पर ले सकती है, क्योंकि हरियाणा पुलिस पहले से ही उससे पूछताछ की तैयारी कर रही थी।
बता दे कि हरियाणा पुलिस ने उसे 6 जून को तलब किया था लेकिन उससे पहले ही पंजाब पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया गया था। ऐसे में ज्योति और दोनों को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की जाएगी।