डेली संवाद, श्री कीरतपुर साहिब। Punjab News: पंजाब (Punjab) के लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब में 3 दिन मेडिकल स्टोर रहेंगे बंद रखने का ऐलान किया गया है।
3 दिन बंद रहेंगे मेडिकल स्टोर
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब के कीरतपुर साहिब (Kiratpur Sahib) में गर्मियों की छुट्टियों के चलते 3 दिनों के लिए मेडिकल स्टोर बंद रखने का फैसला लिया गया। बता दे कि लोगों की सुविधा को देखते हुए 2 भागों में मेडिकल स्टोर बंद रखने का फैसला लिया गया है।
जिसके तहत आगामी 15, 16 एवं 17 जून को कीरतपुर साहिब के आधे मेडिकल स्टोर बंद रहेंगे। जबकि आधे मेडिकल स्टोर पहले की तरह ही खुलेंगे। इसके बाद दूसरे चरण में 22, 23 एवं 24 जून को बाकी के आधे मेडिकल स्टोर बंद रहेंगे और आधे मेडिकल स्टोर खुले रखे जाएं।