डेली संवाद, चंडीगढ़। ChatGPT: ChatGPT इस्तेमाल करने में भारत और अमेरिका के लाखों यूजर्स को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। Open AI के इस जेनरेटिव एआई टूल को यूजर्स इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं।
ग्लोबल आउटेज देखा जा रहा
चैटजीपीटी से सवाल पूछने पर यह उत्तर नहीं दे रहा है। कई यूजर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चैटजीपीटी इस्तेमाल करने में आ रही दिक्कत का जिक्र किया है। चैटजीपीटी की सर्विस में यह ग्लोबल आउटेज देखा जा रहा है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
डाउनडिटेक्टर की वेबसाइट के मुताबिक, दोपहर 3 बजकर 11 मिनट से ही यूजर्स को चैटजीपीटी इस्तेमाल करने में दिक्कत आ रही है। इस दौरान भारत में करीब 1,000 और यूके में 1,500 से ज्यादा यूजर्स ने ChatGPT यूज करने में आ रही दिक्कत को रिपोर्ट किया है।
Downdetector के मुताबिक, 88 प्रतिशत यूजर्स ने वेब के जरिए ChatGPT इस्तेमाल करने में आ रही दिक्कत को रिपोर्ट किया है। वहीं, 8% यूजर्स को चैटजीपीटी ऐप इस्तेमाल करने में परेशानी आ रही है।