डेली संवाद, अमृतसर। Encounter In Punjab: पंजाब (Punjab) में आए दिन मुठभेड़ की खबरें सामने आती रहती है। ऐसी ही एक खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब में पुलिस और हथियार तस्करों में मुठभेड़ हुई है।
पुलिस और हथियार तस्करों में मुठभेड़
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब के अमृतसर (Amritsar) में पुलिस और हथियार तस्करों में मुठभेड़ हुई है। इस दौरन पुलिस द्वारा की गई गोलीबारी में एक तस्कर घायल हो गया, जिसको पुलिस ने ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
इसके साथ ही पुलिस ने उसके दो और साथियों को काबू करने में सफलता हासिल की है। वहीं पुलिस ने आरोपियों से तीन पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस, 70 हजार रुपए की ड्रग मनी और एक कार बरामद की है।
नाकेबंदी कर संदिग्ध कार को रोका
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि नाकेबंदी कर एक संदिग्ध कार को रोका गया। कार में सवार तीन युवकों- तरसेम सिंह, अमरप्रीत सिंह और राजवीर सिंह- की तलाशी में भारी मात्रा में हथियार और नकदी मिली।
पुलिस पूछताछ के बाद जब आरोपी तरसेम सिंह को और हथियारों की बरामदगी के लिए गंदा नाला भकना क्षेत्र में ले जाया गया। जहां आरोपी ने हथियार रिकवर करने के बहाने, वहां छिपाई पिस्तौल से फायर कर दिया। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की, जिससे वह जख्मी हो गया।