Indian Student Deported from America: अमेरिकी एयरपोर्ट पर भारतीय छात्र के साथ अपराधियों जैसा व्‍यवहार, हथकड़ी लगाकर किया डिपोर्ट; वीडियो वायरल

Muskan Dogra
3 Min Read
Indian Student Deported from America

डेली संवाद, अमेरिका। Indian Student Deported from America: अमेरिका (America) में इस समय हालात काफी बिगड़े हुए है। बता दे कि बीते दिनों ट्रंप प्रशासन द्वारा कुछ इलाकों में डिपोर्टेशन को लेकर रेड मारी गई थी। इसके बाद कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया था, जिन पर अवैध रूप से अमेरिका में रहने का आरोप था।

डिपोर्टेशन कैंपेन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

इस घटना के बाद से ही फेडरल इमीग्रेशन के डिपोर्टेशन कैंपेन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया और इसने हिंसक झड़पों का रूप ले लिया है। इसी बीच अेमरिका (America) में एक भारतीय छात्र के साथ बदसूलकी का मामला सामने आया है। यहां न्यू जर्सी के नेवाक एयरपोर्ट पर अधिकारियों ने छात्र को हथकड़ी लगाकर उसे जमीन पर पटक दिया।

यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इसे एक अन्य भारतीय शख्स कुणाल जैन ने रिकॉर्ड किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि छात्र जमीन पर गिरा हुआ है और कम से कम 4 पुलिस अधिकारियों ने उसे पकड़ा है, जिनमें से 2 अधिकारियों ने अपने घुटने छात्र की पीठ पर रखे हैं। उसके हाथ पैर पर हथकड़ी लगी हुई है। छात्र पुलिस की इस हरकत से रो रहा है।

वीडियो बनाने वाले शख्स कुणाल जैन ने इसको लेकर सोशल मीडिया पर अपलोड की है। उन्होंने लिखा,’ मैंने कल रात न्यूर्क एयरपोर्ट से एक युवा भारतीय छात्र को निर्वासित होते देखा। हथकड़ी लगाए, रोते हुए, अपराधी की तरह व्यवहार करते हुए। वह सपनों का पीछा करते हुए आया था नुकसान पहुंचाने के लिए नहीं। एक NRI के रूप में मैं असहाय और दुखी महसूस कर रहा था। यह एक मानवीय त्रासदी है।’

भारतीय दूतावास से जांच की अपील

कुणाल जैन ने आगे लिखा कि वह युवक हरियाणवी भाषा बोल रहा था और कह रहा था कि ‘मैं पागल नहीं हूं ये लोग मुझे पागल साबित करने में लगे हुए है’। कुणाल जैन ने इस मामले को लेकर अमेरिका में भारतीय दूतावास से जांच करने और छात्र की मदद करने की अपील की है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *