डेली संवाद, मोहाली। Land Acquire: आप सरकार ने नई लैंड पूलिंग योजना के तहत भूमि अधिग्रहण का काम शुरू कर दिया है। इसके तहत मोहाली में हजारों एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा।
भूमि के अधिग्रहण को दी मंजूरी
राज्य सरकार ने मोहाली में 9 नए सेक्टरों के विकास के लिए 6,285 एकड़ भूमि के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है। इसके अलावा, मोहाली (Mohali) में पहले से विकसित पांच सेक्टरों में शेष कार्यों को पूरा करने की भी मंजूरी दी गई है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
ग्रेटर मोहाली एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (गमाडा) नए सेक्टर 84, 87, 103, 120, 121, 122, 123, 124 और 101 के कुछ हिस्से को विकसित करेगी। इसके अलावा, बाकी बचे सेक्टर 76, 77, 78, 79 और 80 को भी सरकार की योजना के तहत विकसित किया जाएगा।
चार से छह महीने के भीतर किया जाएगा अधिग्रहण
नई लैंड पूलिंग योजना के तहत चार से छह महीने के भीतर जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। इसके तहत सेक्टर 84 को संस्थागत क्षेत्र, सेक्टर 87 को वाणिज्यिक, सेक्टर 101 और 103 को औद्योगिक तथा शेष 120 से 124 और सेक्टर 76 से 80 को आवासीय क्षेत्र के रूप में विकसित किया जाएगा।