डेली संवाद, मोगा। Punjab News: पंजाब से एक ऐसा मामला सामने आ रहा है जिसने सबको हैरान कर दिया है। दरअसल पंजाब में दूल्हा बैंड बाजे के साथ बारात लेकर पहुंचा था लेकिन इस दौरान उसको ना मिली दुल्हन और ना ही मैरिज पैलेस मिला।
न मिली दुल्हन और न ही मिला घर
पंजाब (Punjab) के मोगा (Moga) में अजीबोगरीब और हैरान कर देने वाला मामला सामने आया। 100 किलोमीटर दूर अमृतसर के गांव सुल्तानविंडी से एक दूल्हा बाजे-गाजे के साथ करीब 40 से 45 लोगों के साथ बरात लेकर मोगा पहुंचा, लेकिन जिस एड्रेस पर दुल्हन का घर बताया गया था, वहां न तो कोई दुल्हन मिली और न ही उसका कोई घर था।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
दूल्हा और उसके परिवार व रिश्तेदार लड़की का घर ढूंढते-ढूंढते थक गए, लेकिन उन्हें न लड़की मिली और न उसका घर मिला। बरातियों ने मोहल्ले के लोगों से पूछा और दुल्हन की तस्वीरें दिखाई, लेकिन किसी ने भी लड़की को पहचाना नहीं। मोहल्ले के लोगों ने साफ कह दिया कि इस तरह की कोई लड़की यहां नहीं रहती।
लड़की यूके में रहती थी
दूल्हे की भाभी ने बताया कि उनके देवर का रिश्ता रिश्तेदारी के माध्यम से हुआ था और लड़की यूके में रहती थी। रोजाना फोन पर बातचीत होती थी और शादी की तैयारियों की चर्चा भी होती थी। लड़की ने सिर्फ इतना ही बताया था कि उसका घर मोगा बस स्टैंड के पास गली नंबर-6 में है। लेकिन जब बरात वहां पहुंची तो ऐसा कोई भी परिवार नहीं मिला।
दूल्हे के पिता सुखजीत सिंह ने बताया कि सुबह से वह पूरे मोगा में चक्कर काटते रहे, लेकिन न तो लड़की का घर मिला, न ही शादी के कार्ड में छपा हुआ वेन्यू। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इस मामले की जांच हो और दोषियों को सजा मिले, ताकि आगे किसी और के साथ इस तरह का धोखा न हो।