डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Weather Update: पंजाब (Punjab) में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है गर्मी से लोगों का हल बेहाल हो गया है। इसी बीच लोगों के लिए राहत की खबर सामने आ रही।
36 घंटों में मिल सकती है बड़ी राहत
मौसम विभाग (IMD) ने मौसम को लेकर भविष्यवाणी की है। कल से देश के कई राज्यों में मौसम में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। पंजाब समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम बदलने वाला है। अगले 36 घंटों में बड़ी राहत मिल सकती है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब में 14 जून को तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है, हालांकि उससे पहले ही तापमान में गिरावट शुरू हो जाएगी। 13 जून की शाम से मौसम में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। पश्चिम बंगाल और सिक्किम जैसे उप-हिमालयी क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है।
तेज हवाओं के साथ होगी बारिश
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और ओडिशा में 9 से 12 जून के बीच बारिश होगी। 9 जून को मध्य प्रदेश, 11-12 जून को छत्तीसगढ़ और गंगीय पश्चिम बंगाल में, जबकि 11 से 14 जून के बीच बिहार और झारखंड में 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ बारिश होगी।
उत्तर-पश्चिम भारत में 11-14 जून के दौरान उत्तराखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में तथा 13-14 जून को हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तेज हवाओं के साथ बारिश होगी। 9 से 11 जून के बीच पश्चिमी राजस्थान में धूल भरी आंधी चलेगी।