डेली संवाद जालंधर। Jalandhar News: ब्रहमलीन सतगुरु स्वामी सरवन दास जी महाराज की 53वीं बरसी मनाई गई। डेरा सचखंड बल्लां (Dera Sach Khand Ballan) के मौजूदा गद्दीनशीन श्री 108 संत निरंजन दास जी महाराज की मौजूदगी में बरसी मनाई गई। बरसी समागम में पंजाब भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने नतमस्तक हुए।
गुरुओं का आशीर्वाद प्राप्त किया
जालंधर के गांव बल्लां में डेरा सचखंड बल्लां (Dera Sach Khand Ballan) के गद्दीनसीन श्री 108 संत निरंजन दास जी महाराज की देखरेख में मनाई गई बरसी कार्यक्रम में पूर्व सांसद सुशील रिंकू (Sushil Rinku) पहुंचे और गुरुओं का आशीर्वाद प्राप्त किया।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद सुशील कुमार रिंकू ने डेरा सचखंड बल्ला में नतमस्तक होते हुए हाजिरी लगाई। उन्होंने अरदास करते कहा कि संत महापुरुषों की इस मिट्टी ने हम जैसे लाखों लोगों का मार्ग प्रशस्त किया है। इस दौरान समागम में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने हाजिरी लगाई।