डेली संवाद, मोहाली। Mohali Land Acquisition New Sectors: पंजाब सरकार (Punjab Government) ने मोहाली (Mohali) में 9 नए सेक्टरों के विकास के लिए 6,285 एकड़ जमीन के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही मोहाली (Mohali) में पहले से विकसित पांच सेक्टरों में लंबित कार्यों को पूरा करने की भी मंजूरी दी गई है।
नई लैंड पूलिंग योजना में काम होगा
पंजाब (Punjab) की भगवंत मान (Bhagwant Singh Mann) के नेतृत्व वाली आप सरकार (AAP Government) की नई लैंड पूलिंग योजना (Land Pooling Scheme) 4 जून को अधिसूचित होने के बाद भूमि अधिग्रहण की यह पहली प्रक्रिया होगी। ग्रेटर मोहाली एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (GMADA) नए सेक्टर 84, 87, 103, 120, 121, 122, 123, 124 और 101 के हिस्से का विकास करेगी।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
इसके अलावा बाकी बचे सेक्टर 76, 77, 78, 79 और 80 को भी सरकार की योजना के तहत विकसित किया जाएगा। गमाडा के मुख्य प्रशासक विशेष सारंगल ने आज जानकारी देते हुए बताया कि नई लैंड पूलिंग योजना के तहत चार से छह महीने के भीतर जमीन का अधिग्रहण कर लिया जाएगा।
काम में दो साल तक का समय
उन्होंने कहा कि पुराने भूमि अधिग्रहण कानून के तहत इस काम में दो साल तक का समय लग सकता था। उन्होंने बताया कि सेक्टर 84 को संस्थागत क्षेत्र, सेक्टर 87 को वाणिज्यिक, सेक्टर 101 और 103 को औद्योगिक और बाकी 120 से 124 और सेक्टर 76 से 80 को रिहायशी क्षेत्र के तौर पर विकसित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि पहले से विकसित एरोट्रोपोलिस टाउनशिप के ब्लॉक ई से जे तक 3,536 एकड़ जमीन अधिग्रहित की जाएगी। इसी तरह सेक्टर 120 से 124 में 1,890 एकड़ और सेक्टर 84, 87, 101 (भाग), 103 और सेक्टर 76 से 80 में 859.89 एकड़ जमीन अधिग्रहित की जाएगी।
विशेष सारंगल ने कहा, “यह सबसे बड़ी भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया है, जो मोहाली के शहरीकरण को बढ़ावा देगी।” उन्होंने कहा कि इस नई योजना को अभी तक कोई औपचारिक नाम नहीं दिया गया है।