डेली संवाद, चंडीगढ़। Panchayat Season 4 Release Date: पंचायत 4 (Panchayat 4) सीरीज इंतजार कर रहे लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंचायत सीजन 4 की रिलीज डेट जारी कर दी गई है।
सीरीज का ट्रेलर रिलीज
रिलीज डेट के साथ ही सीरीज का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है। बता दे कि हाल ही में मेकर्स ने कहा था कि अगर फैंस इसकी जल्द रिलीज चाहते हैं तो वोटिंग करें। मेकर्स ने पंचायत को तय तारीख 2 जुलाई से पहले रिलीज करने के लिए फैंस से वोट करने के लिए कहा था।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
वहीं फैंस ने भी चौथे सीजन की जल्द रिलीज के लिए रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग की. बीते दिन प्राइम वीडियो द्वारा एक क्लिप जारी की गई थी जिसमें लिखा था शुक्रिया फॉर वोटिंग वोटिंग अब होगा पंचायत वॉचिंग वॉचिंग। साथ में लिखा गया था, ” फुलेरावासियों से मिलने के लिए तैयार हो जाइए। नया सीजन जल्द आ रहा है।”
View this post on Instagram
ऐसे में वादे के मुताबिक मेकर्स ने पंचायत 4 की नई रिलीज डेट अनाउंस कर दी है। इस सीरीज को अब आप 24 जून से देख सकेंगे। मेकर्स ने ट्रेलर के साथ रिलीज डेट अनाउंस की है। कैप्शन में लिखा गया है, ” शुरू हो चुका है इलेक्शन, मंजू देवी या क्रांति देवी किसकी होगी सिलेक्शन, पंचायत ऑन प्राइम वीडियो पर 24 जून से।”