डेली संवाद, चंडीगढ़। Petrol-Diesel Price: सरकारी तेल कंपनियों की ओर से बुधवार सुबह देशभर में तेल के खुदरा रेट बदल दिए गए हैं। आज कई शहरों में पेट्रोल और डीजल का रेट बढ़ा है तो कुछ जगह पर सस्ता हुआ है।
क्रूड की कीमतों में मामूली उछाल
एनसीआर के नोएडा शहर में आज तेल के दाम बढ़े तो गाजियाबाद में नीचे आए हैं। ग्लोबल मार्केट में भी क्रूड की कीमतों में मामूली उछाल दिख रहा है और ब्रेंट क्रूड का भाव 67 डॉलर के आसपास चल रहा है। देश के चारों महानगरों में आज भी कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
सरकारी तेल कंपनियों के अनुसार, यूपी के गौतम बुद्ध नगर जिले (नोएडा-ग्रेटर नोएडा) में पेट्रोल 16 पैसे महंगा होकर 94.87 रुपये लीटर बिक रहा है। डीजल भी 20 पैसे चढ़ा और 88.01 रुपये लीटर पहुंच गया है।
गाजियाबाद में पेट्रोल 51 पैसे गिरकर 94.89 रुपये और डीजल 58 पैसे टूटकर 88.03 रुपये लीटर हो गया है। हरियाणा की राजधानी गुरुग्राम में पेट्रोल 6 पैसे गिरावट के साथ 94.98 रुपये लीटर हो गया तो डीजल 5 पैसे सस्ता होकर 87.85 रुपये लीटर बिक रहा है।