डेली संवाद, बरनाला। Punjab News: पंजाब (Punjab) से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब में आईलेट्स कोचिंक सेंटर के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया गया है।
जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर कार्रवाई
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब के जिला बरनाला (Barnala) में कोचिंक सेंटर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसका लाइसेंस रद्द कर दिया गया है। ये कार्रवाई लाइसेंस जिला मजिस्ट्रेट बरनाला टी. बेनिथ द्वारा जारी आदेशों पर की गई है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
बताया जा रहा है कि पंजाब सरकार द्वारा पारित पंजाब ट्रैवल प्रोफेशनल्स रेगुलेशन रूल्स 2013 और संशोधन रूल्स 2014 के तहत जारी लाइसेंस की अवधि समाप्त होने पर उसे रद्द कर दिया गया है।
एसएसपी बरनाला द्वारा प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर दर्शन कुमार गर्ग, पुत्र मुकंद लाल गर्ग, निवासी आर/ओ बी-II/775, वार्ड नंबर 6, पुराना सिनेमा रोड, बरनाला के नाम पर जारी फर्म मैसर्स गर्ग कोचिंग सेंटर का लाइसेंस नंबर 101/एमए/डीएम/बीएनएल नियमों के तहत रद्द कर दिया गया है।