डेली संवाद, पंजाब। Punjab News: पंजाब (Punjab) की राजनीति से जुड़ी इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है।
पूर्व महिला विंग की अध्यक्ष अकाली दल में शामिल
मिली जानकारी के मुताबिक आम आदमी पार्टी (AAP) की पूर्व महिला विंग की अध्यक्ष प्रीति मल्होत्रा शिरोमणि अकाली दल में शामिल हो गई है। प्रीति मल्होत्रा को अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने पार्टी में शामिल करवाया है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
आपको बता दें कि हाल ही में आम आदमी पार्टी ने पंजाब की महिला विंग की अध्यक्ष प्रीति मल्होत्रा को पार्टी में पदाधिकारियों का कथित तौर पर विरोध करने और बगावती तेवर दिखाने के कारण उनके पद से हटा दिया था। उनके स्थान पर अमनदीप कौर को अध्यक्ष पद का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा था।