डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब (Punjab) से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि एक होटल में चल रहे जुए के अड्डे का पुलिस ने पर्दाफाश किया है।
16 लोगों को किया गिरफ्तार
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब के जीरकपुर (Zirakpur) में केसी रॉयल होटल में चल रहे जुए के अड्डे का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। इस मामले में पुलिस ने जुआ खेल रहे 16 लोगों को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
इसमें होटल के कर्मचारी भी शामिल थे। वहीं पुलिस टीम ने मौके से 25.30 लाख कैश, 13 मोबाइल फोन और 6 कारें बरामद की हैं। जीरकपुर थाने में जुआ एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।
डीजीपी गौरव यादव ने दी जानकारी
इस बात की जानकारी पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने एक्स पर पोस्ट कर दी है। इस मामल में कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है। मोहाली के एसएसपी हरमनदीप सिंह हंस का कहना है कि पिछले 8-9 दिनों से हमारी टीमें उनकी तलाश में जुटी हुई थीं। लेकिन वे हर समय अपना ठिकाना बदल लेते थे।
ऐसे में, जैसे ही मंगलवार को टीमों को उनके बारे में जानकारी मिली तो तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्हें काबू कर लिया गया। इस मामले में ज़ीरकपुर थाने में केस दर्ज किया गया है।