डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: पंजाब (Punjab) से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि कपड़ा फैक्ट्री में भयानक आग लग गई है जिससे सारा सामान जलकर राख हो गया है।
शार्ट सर्किट से लगी आग
मिली जानकारी के मुताबिक अमृतसर (Amritsar) में वेरका चौक बाइपास नजदीक एक कपड़ा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग लगने के कारण लाखों रुपए का माल राख हो गया। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
बताया जा रहा है कि अचानक फैक्ट्री के बाहर किसी ने आग लपटें निकलती देखी। आग की लपटें बायलर तक पहुंच गई जिस कारण धमाका हुआ। लोगों ने तुरंत शोर मचाया। फैक्ट्री के कर्मचारियों ने दमकल विभाग को सूचित किया।
4 से 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची
जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की 4 से 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आगे पर काबू पाया। वहीं गनीमत ये रही कि जिस दौरान हादसा हुआ उस समय अंदर कोई मौजूद नहीं था जिसके कारण बड़ा हादसा होने से टल गया।