Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी मर्डर केस में सोनम के आशिक राज का बड़ा खुलासा, मामले में आया नया ट्विस्ट

Daily Samvad
3 Min Read
Raja Raghuvanshi Murder Case

डेली संवाद, इंदौर। Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर (Indore) के ट्रांसपोर्टर राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi) मर्डर केस में रोजाना नए-नए खुलासे हो रहे हैं। अब राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम रघुवंशी (Sonam Raghuvanshi) को लेकर एक नया खुलासा हुआ है। आशंका है कि सोनम ने राज कुशवाह को राजा को मारने के लिए मोहरे की तरह इस्तेमाल किया, लेकिन इस पूरी घटना में असली किरदार कोई और हो।

यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम

इंदौर (Indore) के राज कुशवाह के फोन में सोनम रघुवंशी (Sonam Raghuvanshi) का मोबाइल नंबर सोनम दीदी के नाम से सेव था। घर पर भी फोन आने पर दीदी बोलकर ही संबोधित करता था। सोनम से सिर्फ काम के सिलसिले में उसकी बात होती थी। ऐसा सोनम के भाई गोविंद ने भी अपने बयान में बताया है। स्वजनों ने भी कहा है कि वह सोनम दीदी कहकर ही संबोधित करता था।

Raja Raghuvanshi Murder Case Update
Raja Raghuvanshi Murder Case Update

कौन है मास्टरमाइंड?

ऐसे में किसी को ये बात रास नहीं आ रही कि दोनों प्रेमी हैं। इन तमाम बातों से संदेह पैदा होता है कि इस मामले में मास्टरमाइंड कोई और हो सकता है और राज को सोनम ने सिर्फ मोहरा बनाया हो। पुलिस की जांच की जद में चार संदिग्ध बैंक अकाउंट भी मिले हैं। जिनमें लाखों रुपयों का ट्रांजेक्शन हुआ है।

Sonam Raghuvanshi and Raj Kushwaha
Sonam Raghuvanshi and Raj Kushwaha

राज और सोनम का रिश्ता?

इसमें एक करंट अकाउंट भी है। चारों खाते देवास के जितेंद्र रघुवंशी के नाम के हैं। पता चला है कि राज से सोनम बिजनेस संबंधित सारे काम लेती थी। यहां तक कि हवाला का पूरा काम भी राज ही देखता था। इसी संबंध में दोनों की बात होती थी। इन्कार नहीं किया जा सकता कि राज की जगह कोई तीसरा व्यक्ति सोनम के संपर्क में हो।

Sonam Raghuvanshi
Sonam Raghuvanshi

सोनम और राज के प्रेम-प्रसंग?

उधर, राजा रघुवंशी और सोनम के केस में कई बड़े खुलासे हुए हैं। इंदौर पुलिस सूत्रों के अनुसार, पूछताछ में आरोपियों ने जो कहानी बताई है, वह बेहद खौफनाक है। सोनम और राज के बीच पांच महीने से प्रेम-प्रसंग चल रहा था।

राज कुशवाह ने कबूल किया कि सोनम से अफेयर चार से पांच माह का था। पिता के हार्ट पेशेंट होने से सोनम लव मैरिज नहीं कर पा रही थी। पिता समाज में शादी करना चाहते थे इसलिए उसने राजा से शादी को हां कर ली थी।




728

728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *