डेली संवाद, जालंधर। St Soldier News: सेंट सोल्जर कॉलेज (सह-शिक्षा) जालंधर के इको क्लब ने कॉलेज निदेशक डॉ. वीना दादा के मार्गदर्शन में ‘कागज बचाओ, पेड़ बचाओ’ शीर्षक से कागज बचाने की मुहिम चलाई।
विद्यार्थियों ने अभ्यास के दौरान इस्तेमाल की गई शीटों में से बची हुई शीटों को दोबारा इस्तेमाल के लिए एकत्र किया। कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. मनजीत कौर ने प्रतिभागियों को बताया कि कागज संरक्षण को बढ़ावा देने और पर्यावरण संबंधी मुद्दों और उनके समाधान पर चर्चा करने के लिए यह एक वार्षिक अभ्यास है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
विद्यार्थियों ने शपथ ली और पर्यावरण की रक्षा करने का संकल्प लिया। ग्रुप वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने कॉलेज की इस पहल की सराहना की और उन्हें इन पर्यावरण गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।