Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद विमान हादसे में बचा एक यात्री, कहा- ये करिश्मे से कम नहीं

Mansi Jaiswal
2 Min Read
Ahmedabad Plane Crash Accident Ramesh Vishwash Kumar Alive

डेली संवाद, अहमदाबाद/नई दिल्ली। Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद (Ahmedabad) में आज दोपहर एअर इंडिया (AIR India) का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर प्लेन क्रैश हो गया। इसमें 12 क्रू मेंबर समेत 242 लोग सवार थे। अब तक हादसे में केवल एक यात्री के जिंदा बचने की बात आई है। बाकी सभी लोगों की मौत हो गई है।

प्लेन से कूद गया रमेश कुमार

अहमदाबाद (Ahmedabad) प्लेन हादसे में जीवित बचे व्यक्ति के लिए ये चमत्कार से कम नहीं है। ये किसी चमत्कार से कम नहीं की भयानक हादसे के बाद कोई जिन्दा बच गया। प्लेन की सीट नंबर 11-A पर बैठे हुए भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक रमेश विश्वास कुमार हादसे में जिंदा बच गए हैं। उनका वीडियो (Video) भी सामने आया है। हादसे के बाद वह घटनास्थल पर टहलता हुआ नजर आया।

Ahmedabad Plane Crash Accident Ramesh Vishwash Kumar Alive
Ahmedabad Plane Crash Accident Ramesh Vishwash Kumar Alive

यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम

उसने न केवल मीडिया से बात की। बल्कि यह भी बताया कि हादसे में वह कैसे बचा। रमेश विश्वास कुमार गुजरात के पास स्थित केंद्रशासित प्रदेश दीव का रहने वाले हैं।

पुलिस ने भी कंफर्म किया

जैसे ही प्लेन क्रैश हुआ वैसे ही वह कूद गया था। पुलिस ने भी कंफर्म किया है जो आदमी बचा उसका नाम विश्वास रमेश कुमार है। रमेश कुमार विश्वास ने बताया हादसे के बाद जोरदार धमाका हुआ, चारों तरफ आग की लपटें थीं।

Ahmedabad Plane Crash Accident Ramesh Vishwash Kumar Alive
Ahmedabad Plane Crash Accident Ramesh Vishwash Kumar Alive

प्लेन फट गया, मेरा बचना करिश्मे से कम नहीं

गंभीर घायल रमेश ने बताया कि टेकऑफ के 30 सेकेंड बाद ही प्लेन जबरदस्त आवाज के साथ क्रैश हो गया। मुझे होश आया तो मेरे अगल-बगल लाशें ही लाशें थी। प्लेन के टुकड़े चारों तरफ बिखरे हुए थे। मुझे किसी ने उठाया और एम्बुलेंस में डाल दिया। मेरा भाई भी मेरे साथ प्लेन में सफर कर रहा था। प्लीज उसे ढूंढने में मेरी मदद कीजिए।











728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *