Ahmedabad plane Crash: अहमदाबाद में विमान क्रैश, अब तक 133 लोगों की डेडबाडी अस्पताल पहुंची, पूर्व सीएम भी थे सवार

Daily Samvad
4 Min Read
Ahmedabad plane crash

डेली संवाद, अहमदाबाद। Ahmedabad plane Crash: देश में दुखद खबर है। अहमदाबाद (Ahmedabad) के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आज एयर इंडिया (Air India) का विमान क्रैश हो गया। अहमदाबाद-लंदन (Ahmedabad-London) जाने वाला विमान उड़ान भरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि अब तक 133 लोगों की डेडबाडी अस्पताल लाया गया है।

242 यात्री थे सवार

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार प्लेन (Gujarat plane crash news today) में 242 यात्री सवार थे। इस विमान में गुजरात (Gujarat) के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी सवार थे। मेघानी नगर के रिहायशी इलाके में प्लेन क्रैश के बाद कई किलोमीटर तक धुएं के गुबार दिखाई दे रहे हैं।

air india plane crash
air india plane crash

यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम

एयर इंडिया का B787 विमान VT-ANB (Ahmedabad Plane Crash Video) अहमदाबाद से लंदन जा रहा था।
विमान में 169 भारतीय नागरिक सवार थे।

फ्लाइट AI171 ने दोपहर 1 बजकर 38 मिनट पर उड़ान भरी थी और उसके 5 मिनट बाद क्रैश हो गया। अडानी एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की प्रारंभिक सूचना के आधार पर अहमदाबाद फायर टीम मौके पर पहुंच गई है।

Air India Plane Crash
Air India Plane Crash

दो पायलट और 10 सहायक स्टाफ भी मौजूद

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह घटना नियमित परिचालन के दौरान हुई, जिसके बाद तत्काल आपातकालीन प्रतिक्रिया की गई। अहमदाबाद अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा विभाग ने घटनास्थल पर पांच से अधिक अग्निशमन वाहन तैनात किए।

DGCA ने बताया कि हादसे के वक्त प्लेन में दो पायलट और 10 सहायक स्टाफ भी मौजूद थे। विमान के पायलट कैप्टन सुमीत सभरवाल थे और उसके साथ फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर थे। विमान में पुर्तगाल के 6 लोग सवार थे। पीएम मोदी ने हादसे के बाद अमित शाह से फोन पर बात की और जानकारी ली।

Plane Crash
Plane Crash

अमित शाह ने की गुजरात के CM से बात

हादसे के तुरंत बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विमान दुर्घटना के संबंध में गुजरात के मुख्यमंत्री, गृह मंत्री और पुलिस कमिश्नर से बात की है। उन्होंने केंद्र सरकार की सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया है।

कई दमकल गाड़ियां तैनात

अधिकारियों ने पुष्टि की कि अलर्ट के बाद दमकल गाड़ियों को तुरंत तैनात किया गया और आपातकालीन टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। अग्निशमन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “विभिन्न शहर प्रभागों से पांच से अधिक अग्निशमन वाहनों की एक टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है।

एहतियात के तौर पर आग पर नियंत्रण के उपाय किए जा रहे हैं।” अभी तक, किसी के घायल होने या हताहत होने की कोई खबर नहीं है। घटना का कारण और विमान को हुए नुकसान की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है। हवाई अड्डे के अधिकारियों ने आंतरिक जांच शुरू कर दी है, जबकि एक तकनीकी टीम स्थिति का आकलन कर रही है।











728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *