डेली संवाद, पंजाब। Bhabi Kamal Kaur: सोशल मीडिया पर सक्रिय और इंस्टाग्राम पर भाभी कमल कौर (Bhabi Kamal Kaur) के नाम से मशहूर कंचन कुमारी बठिंडा (Bathinda) मेडिकल यूनिवर्सिटी के पास पार्किंग में बंद कार में मृत पाई गईं।
दो से तीन दिन पहले हुई मौत
मौत का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। यह भी आशंका है कि मौत दो से तीन दिन पहले हुई होगी और शव अब मिला है। अब एक सीसीटीवी सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति कार पार्क कर रहा है। पुलिस इस सीसीटीवी के आधार पर भी जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
पुलिस इस मामले की गैंगस्टर एंगल से भी जांच कर रही है। आपको बता दें कि गैंगस्टर अर्श डल्ला ने भाभी कमल कौर को अश्लील वीडियो अपलोड करने की धमकी दी थी। इसलिए पुलिस इस एंगल से भी जांच कर सकती है।
अब तक मिली जानकारी के अनुसार कमल कौर का शव करीब दो से तीन दिन पुराना बताया जा रहा है। जब इलाके से दुर्गंध आने लगी तो लोगों ने पुलिस को सूचना दी और उसके बाद उसका शव बरामद हुआ। पुलिस जांच कर रही है।
इंस्टाग्राम पर 383K फॉलोअर्स
बता दें कि कंचन कुमारी उर्फ कमल कौर भाभी लुधियाना की रहने वाली थी। कंचन कुमारी सोशल मीडिया पर अपने अश्लील वीडियो को लेकर चर्चा में थीं। इंस्टाग्राम पर उसके 383K फॉलोअर्स हैं। कमल कौर यूट्यूब पर भी काफी एक्टिव रहती थीं।